Ruskin Bond
रस्किन बॉण्ड

रस्किन बॉण्ड (जन्म 19 मई 1934-) अंग्रेजी भाषा के एक विश्वप्रसिद्ध भारतीय लेखक हैं। उनका जन्म 19 मई, 1934 को हिमाचल प्रदेश के कसौली में हुआ था । उनके पिता रॉयल एयर फोर्स में थे। जब वह चार साल के थे, तब उनके माता-पिता में तलाक हो गया था । जिसके बाद उनकी माँ ने एक हिन्दू से विवाह कर लिया। रस्किन बॉण्ड का बचपन जामनगर, शिमला में बीता। सन 1944 में पिता की अचानक मृत्यु के बाद वे देहरादून में अपनी दादी के साथ रहने लगे। उनके चरित्र ‘रस्टी’ और ‘अंकल केन’ आज के बाल साहित्य के सबसे मशहूर चरित्र माने जाते हैं। उन्होंने अब तक 500 से ज्यादा कहानियां, उपन्यास, संस्मरण और कविताएं लिखी हैं, जिनमें से अधिकतर बच्चों के लिए हैं और जो आज भी काफ़ी पढ़े जाते हैं। रस्किन बॉण्ड की कई कहानियों पर फिल्में बन चुकी हैं। 1999 में भारत सरकार ने उन्हें साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया। 2014 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। 'अवर ट्रीज़ स्टिल ग्रो इन देहरा' के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला।

रस्किन बॉण्ड हिन्दी कहानियाँ

Ruskin Bond Stories in Hindi