Vaasanthi वासंती

वासंती सुंदरम ( 26 जुलाई 1941-) भारतीय पत्रकार, उपन्यासकार, संपादक और लेखिका हैं। उनका का बचपन का नाम पंकजम था । उन्होंने मैसूर विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य और इतिहास में डिग्री और नॉर्वे के ओस्लो विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री प्राप्त की। उन्होंने नौ वर्षों तक इंडिया टुडे , तमिल संस्करण के संपादक के रूप में कार्य किया । कला, संस्कृति और राजनीति पर उनके कई निबंधों ने गंभीरता से ध्यान केंद्रित किया है और बहसें पैदा की हैं। वसंती ने महिलाओं के मुद्दों पर कई व्याख्यान और रिपोर्टें लिखी हैं और वह एक राजनीतिक विश्लेषक भी हैं। उन्होंने 2016 में जे. जयललिता की जीवनी भी लिखी। उन्होंने लगभग 40 उपन्यास और छह लघु कहानी संग्रह लिखे हैं। वासंती ने एम. करुणानिधि की जीवनी लिखी जिसका शीर्षक करुणानिधि: द डेफिनिटिव बायोग्राफी है। उन्होंने पंजाब पर १९८४ में उपन्यास 'द साइलेंट स्टॉर्म' (तमिल में मौनप्पुयल) लिखा जो सिखों की क्रूर हत्याओं पर आधारित है ।