Swapnil Srivastava Ishoo
स्वप्निल श्रीवास्तव (ईशू)
स्वप्निल श्रीवास्तव (ईशू) (28 अगस्त 1979-) का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के एक क्रिश्चियन
अस्पताल में हुआ था। एक बूढ़ी नर्स के आग्रह पर इनके माता पिता ने इनका उपनाम ईशू
रख दिया था। ईशू की शुरुआती पढ़ाई इलाहाबाद (प्रयागराज) में हुई, आपने इलाहाबाद विश्वविद्यालय
से स्नातक करने के बाद, उच्च शिक्षा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से प्राप्त की। लेखन में रुचि
शुरुआत से ही थी, परंतु जीवन यापन की होड़ में लेखन महज़ आपकी डायरी में ही रहा। लगभग डेढ़
दशक से ज्यादा बड़े कॉर्पोरेट घरानों में काम करने के बाद आज अपने ज़ुनून को वापस जीवंत कर रहे हैं।
ईशु की लेखन शैली मुंशी प्रेमचंद एवं सआदत हसन मंटो से प्रभावित है। इनके लेख मध्यम वर्ग के आम जीवन से जुड़ीं
घटनाओं को चुटीले अंदाज़ में प्रस्तुत करते हैं। इनकी लिखी आम जीवन से जुड़ी कहानियां और
लेख ishhoo.co.in पर भी उपलब्ध हैं ।
Swapnil Srivastava Ishoo Hindi Stories and Essays