Sir Arthur Conan Doyle
सर आर्थर कॉनन डॉयल
जासूसी कथाओं के सिरमौर, ब्रिटिश लेखक और चिकित्सक सर आर्थर कॉनन डायल का जन्म 22 मई, 1859 में एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड में हुआ था। विश्व साहित्य में शरलॉक होम्स जैसे एक ऐसे किरदार की रचना का श्रेय उन्हें जाता है जो किसी वास्तविक चरित्र से कहीं अधिक वास्तविक लगता है।
डॉयल ने शरलॉक होम्स के किरदार को लेकर चार उपन्यासों और छप्पन कहानियों की रचना की। इनके अलावा ‘दि मिस्ट्री ऑफ़ क्लूम्बर’, ‘सर निगेल’, ‘दि व्हाइट कम्पनी’, ‘दि लॉस्ट वर्ल्ड’, ‘दि रिफ्यूजीज़’, ‘दि लैंड ऑफ़ मिस्ट’ आदि उनकी अन्य चर्चित कृतियाँ हैं।
सर आर्थर ने दक्षिण अफ्रीका में दूसरे बोअर युद्ध (1899-1902) में स्वयंसेवी डॉक्टर के रूप में काम किया और युद्ध पर भी एक किताब लिखी–‘दि ग्रेट बोअर वॉर’। उन्हें ‘क्वींस साउथ अफ्रीका मेडल’, ‘नाईट बैचलर’, ‘नाईट ऑफ़ दि ऑर्डर ऑफ़ दि क्राउन ऑफ़ इटली’ आदि कई महत्वपूर्ण सम्मानों से सम्मानित किया गया।
7 जुलाई, 1930 को इंग्लैंड में उनका निधन हुआ।
English Stories in Hindi : Arthur Conan Doyle
अंग्रेजी कहानियाँ हिन्दी में : आर्थर कॉनन डॉयल