Tarashankar Bandyopadhyay
ताराशंकर बंद्योपाध्याय
ताराशंकर बंधोपाध्याय (23 जुलाई, 1898-14 सितम्बर, 1971) बांग्ला साहित्यकार हैं। उन्हें 'गणदेवता' के लिए १९६६ में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
ताराशंकर बंधोपाध्याय को साहित्य एवं शिक्षा क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा सन १९६९ में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
उनके द्वारा रचित उपन्यास 'आरोग्य निकेतन' के लिये उन्हें सन् 1956 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से
सम्मानित किया गया। उनकी मुख्य रचनाएँ हैं: 'आरोग्य निकेतन', 'गणदेवता', चैताली घुरनी, चंपादनगर बोउ, निशिपोद्दो आदि ।
ताराशंकर बंद्योपाध्याय बांग्ला कहानियाँ हिन्दी में
Tarashankar Bandyopadhyay Bangla Stories in Hindi