Syed Abdul Malik
सैयद अब्दुल मलिक
सैयद अब्दुल मलिक (1919-2000) असमिया भाषा के उल्लेखनीय लेखक हैं । उनका जन्म गोलाघाट में नहोरोनी गाँव में हुआ ।
उनको मिले पुरस्कारों में शामिल हैं पद्मश्री, पद्म भूषण, साहित्य अकादमी पुरस्कार, शंकर देव पुरस्कार, आदि। मलिक को 1972 में उनके
उपन्यास अघरार काहिनी के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला। उनकी रचनाएँ हैं : अघारी आत्मार काहिनी, शूर्जमुकिर शापना, धन्य नर
तनु भाल, रूपतीर्थ यात्री, रजनीगोंधर सोकुलो, परशमोनी, अधर्शिला, मोरोहा फूल शक़र, सोबिगर, रोंगा गोरा ।
Syed Abdul Malik Stories and Novels in Hindi
सैयद अब्दुल मलिक की कहानियाँ और उपन्यास हिन्दी में