Kulwant Singh Virk
कुलवन्त सिंह विर्क
कुलवंत सिंह विर्क (२० मई १९२१-२४ दिसम्बर १९८७) समकालीन पंजाबी साहित्य के एक
अग्रणी लेखक हैं। वह भारत में पंजाब प्रांत के शेखुपुरा जिले में गांव फुल्ल्र्वन में पैदा हुए।
उनके पिता आसा सिंह लैंडलार्ड थे और माँ ईश्वर कौर गृहणी । उन्होंने पंजाबी में और
अंग्रेजी में भी बड़े पैमाने पर लिखा । उनकी कहानियों का रूसी और जापानी सहित कई
अन्य भाषाओं में अनुवाद किया गया। लियो टालस्टाय की पोती नताशा टॉल्स्टॉय रूसी
में और डॉ. ओसाका विश्वविद्यालय में भारतीय भाषाओं के प्रोफेसर तोमियो मीजोकामी
द्वारा जापानी में अनुवाद किया गया।
Kulwant Singh Virk Stories in Hindi
कुलवन्त सिंह विर्क कहानियाँ हिन्दी में