Aziz Nesin
अजीज नेसिन
२० दिसंबर, १९१५ को जनमे आधुनिक तुर्की साहित्य के प्रतिष्ठित हस्ताक्षर अजीज नेसिन की सौ से ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित हुईं।
व्यंग्यकार के रूप में चर्चित नेसिन ने कविता, नाटक और अन्य विधाओं पर भी अपनी पैनी कलम चलाई। तुर्की, इटली, बुल्गारिया,
सोवियत यूनियन में अनेक सम्मानों से अलंकृत नेसिन को अपने राजनीतिक सिद्धांतों के लिए जेल भी जाना पड़ा । धार्मिक कट्टरवाद के
खिलाफ सक्रिय रहनेवाले इस महान् लेखक का ६ जुलाई, १९९५ को निधन हो गया।
Aziz Nesin : Turkish Satire/Stories in Hindi
अजीज नेसिन : तुर्की रचनाएँ हिन्दी में