ये मोहल्लेवालियाँ (व्यंग्य) : यशवंत कोठारी
Ye Mohallewaliyan (Hindi Satire) : Yashvant Kothari
हमारे यहाँ एक मोहल्ला है। मोहल्ले में मोहल्लेवालियाँ रहती है। इनके पति केवल आकर सोते हैं।
अब आज ही का उदाहरण लो। शर्माजी के मकान में नया किरायेदार आ गया। पूरे मोहल्ले ने खिड़कियाँ खोल-खोल कर आने वालों का मुआयना किया। कुल जमा एक बच्चा और इतना सामान। इतना बड़ा फ्लैट लेकर क्या करेंगे! मिसेज शर्मा परेशान हैं, इन नए लोगों से। क्या करेंगे ये इन कमरों का? सोएँगे, बैठेंगे, पसरेंगे, नाचेंगे, कूदेंगे, फिर भी तीन कमरे ज्यादा पड़ेंगे।
अभी शायद ऊँट पहाड़ के नीचे आया नहीं। उसने सोचा। किराया समय पर दें, तो समझूँ। पहले वाला भी साला ऐसा ही था अपने आपको लेखक बताया, एक महीने का किराया मारकर भाग गया।
और ये आज का नया किरायेदार। कहता है, यूनिवसिर्टी में प्रोफेसर हूँ। शायद खूब पढ़ा लिखा भी है। चेहरे से ही पढ़ा लिखा लगता है। लेकिन किराया दे, तब न... पढ़े लिखे होने से क्या होता है - उन्होंने सोचा।
लेकिन अपने वो भी तो सरकारी अफसर हैं। देखती हूँ, कैसे किराया नहीं देगा।
लेकिन इसकी बीवी, राम-राम... कैसी बणी-ठणी फिरती है। जैसे कल शादी हुई हो। अपने सामने किसी को कुछ समझती ही नहीं। अरे हैं तो कुल मिलाकर किरायेदार ही। मकान मालिक से नहीं दबेगी, डरेगी तो चल जाएगा, लेकिन मकान मालकिन से तो दबना ही पड़ेगा। नहीं तो निकाल बाहर करूँगी साली को। अपने आपको समझती क्या है? हूँ।
चलूँ जरा देख आऊँ, कैसा घर जमा रहे हैं?
बहिनजी नमस्ते।
नमस्ते। आइए आइए भाभीजी।
आज भाईसाहब दफ्तर नहीं गए।
नहीं हो आया, आज मेरा एक ही पीरियड था।
अच्छा, तो क्या एक पीरियड के बाद छुट्टी हो जाती है?
हाँ, यूनिवर्सिटी में कुछ ऐसा ही होता है।
अरे भगवान। हमारे ये तो सुबह से शाम तक फाइलें जोतते रहते हैं।
हाँ अपना-अपना भाग्य - किरायेदारिन बोल पड़ी और मकान मालकिन को चुप हो जाना पड़ा।
उसके जाने के बाद प्रोफेसर साहब ने फरमाया -
अरे बदमाश लगती है। ज्यादा मुँह मत लगाना।
अरे मैं तो मकान मालिकन की छाया से भी बचूँगी जी।
हाँ यही ठीक है।
प्रिये!
हाँ...
आज दफ्तर से छुट्टी ले लो। पूरा घर ठीक करना है।
ठीक है जी।
आओ सामान सजाएँ।
पहले ड्राइंगरूम!
वे दोनों सामान जमाते हैं। किताबें सजाते हैं। एक पेंटिंग लगाते हैं। ड्राईंगरूम का फर्नीचर ठीक करते है। पति कुछ चिट्टियाँ लिखता है। पत्नी कहती है -
देखो, पता सही लिखना। नहीं तो सब गड़बड़ हो जाएगा।
क्या गड़बड़ हो जाएगा? तुम्हारे मायके वाले पत्र पर सही पता लिख दिया है।
मेरे मायके का नाम लिया तो ठीक नहीं होगा।
क्या ठीक नहीं होगा?
मैं कहती हूँ, आप स्वयं को सुधारो।
यू शट अप!
यू शट अप!
तुम पुरुष साले अपने आपको समझते क्या हो? तुमने नारी का शोषण ही शोषण किया है।
और तुम... बकवास बंद करो।
नहीं करती हूँ, बोलो क्या कर लोगे।
क्यों पड़ोसियों को तमाशा दिखा रही हो। नहीं मानती तो ये लो और चटाक से झापड़ रसीद कर देता है।
मारो और मारो, मेरे हर प्रश्न का अंतिम जवाब यही तो है, तुम्हारे पास।
किरायेदारिन रोने लगती है। प्रोफेसर साहब बाहर निकल जाते हैं। मकान मालकिन यह सब देख सुन कर मन ही मन खुश हो रही है। और हे पाठकों, लोक लाज के डर से आकर किरायेदारिन समझाती है -
क्या बात है बहू?
कुछ नहीं।
देखो ऐसे गुस्सा मत किया करो। मरद है, कहीं पाँव बाहर निकल गया तो मुसीबत हो जाएगी।
किरायेदारिन रोने लगती है। मकान मालकिन सांत्वना देती है।
देखो तुम उस मिसेज शर्मा से सावधान रहना। बड़ी चालू चीज है। पहले वाले किरायेदार पर खूब डोरे डाले। बेचारा आधी रात को भागा। आज तक वापस नहीं आया। ये मिसेज वर्मा थी जो किरायेदारिन को आगाह कर रही थी।
अच्छा, अब से सावधान रहूँगी। कल हमारे घर पर आई थीं।
अरे बड़ी बदमाश औरत है। औरत क्या साली कुतिया है। गली-गली सूँघती फिरती है। कहाँ क्या पक रहा है। शर्माजी के व इसके तो रात दिन झगड़ा चलता रहता है। ये कुतिया की तरह भौंकती है, और वो पिटाई करते हैं।
मिसेज वर्मा ने आगे कहा, ''साली मुझे बदनाम करती है। कहती है, तुम तो राघवन साहब के लगी हुई हो। अरे भाई वो मेरे पति के बॉस हैं, एक ही मोहल्ले में रहते हैं। हँसना बोलना कोई गुनाह है, तुम्ही बताओ!''
नहीं जी, हँसना तो आवश्यक है। स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।
हाँ, नहीं तो क्या। लेकिन इन मूर्खों को क्या समझाऊँ।
अच्छा, ऑपरेशन तो अभी नहीं कराया होगा।
नहीं जी, बस ऐसे ही काम चला लेते हैं।
मैंने तो दो बच्चों के बाद ही काम निपटा दिया, सब खैरियत। और इस मिसेज शर्मा को देखो पाँचवा है। पता नहीं किसका है। पति तो मरगिल्ला हो रहा है।
होगा जी, अपना क्या।
किसी से ना कहना, बहना।
हाँ बहना।
मिसेज गुप्ता और मिसेज राघवन में नहीं बनती है। बनने का प्रश्न ही नहीं पैदा होता। क्योंकि दोनों के पति एक ही दफ्तर में है और इन दोनों का बॉस भी इसी कॉलोनी में रहता है। बॉस के यहाँ पर गुप्ता दंपति जाते हैं तो राघवन दंपति नाराज हो जाते है। राघवन दंपति जाते हैं, तो गुप्ता दंपति नाराज। इस शास्त्रीय नाराजगी के अलावा गुप्ता सीनियर है और राघवन जूनियर। लेकिन मिसेज राघवन इस बात को कोई महत्व नहीं देतीं। अक्सर सब्जी, दूध या पानी के बिल जमा कराने के चक्कर में आपस में मुठभेड़ें होती रहती है। दोपहर का समय था। पति लोग दफ्तर में थे। बच्चे स्कूल में थे और मोहल्ले में सब्जी वाला आया हुआ था। यही तो वह समय होता है, जब मोहल्लेदारिनें जमादार हो जाती हैं।
मिसेजे राघवन ने सब्जी वाले को अपने सामने ठहरवा लिया। मिसेज गुप्ता वहाँ नहीं आई।
मिसेज राघवन ने सब्जी तो बहुत कम ली, मगर ठेले वाले को एक घंटा रोके रखा। बस मिसेज गुप्ता के लिए यही काफी था।
देखो साली मुटल्ली को, सब्जी वाले से ही आँखें लड़ा रही है।
हाँ बहन। यह मिसेज शर्मा थीं, जो मकान मालकिन थीं।
शर्म हया तो कुछ रह ही नहीं गई है।
अरे जवानी हम पर भी आई थी। हाय क्या दिन थे वो भी, लेकिन कसम ऊपर वाले की, अगर ऐसी कोई ओछी हरकत की हो तो।
हाँ-हाँ, अपने जमाने में यह सब कहाँ था भाई।
अब देखो कैसे दीदे मटका रही है। लेगी पाव भर बैंगन और दुनिया जहान की बातें करेगी। जाते-जाते कुछ मिर्च और धनियाँ भी माँग लेगी।
साले ये मुए मरद होते ही ऐसे हैं जी।
चल भाई ए सब्जी वाले। मिसेज शर्मा ने आवाज दी।
आया मेम साहब। ठेले वाला भी चिल्लाया।
ये बैंगन क्या भाव हैं?
पचास पैसे पाव।
वहाँ तो चालीस के दे आया।
नहीं बीबी जी, चालीस के नहीं दिए।
क्या बात करते हो। हमने देखा है।
वो तो चेन्ज नहीं थी न। इसलिए।
अच्छा चालीस के देगा।
नहीं।
नहीं, कैसे नहीं देगा। एक ही मोहल्ले में दो भाव नहीं चलेंगे। देगा न बोल?
अच्छा ले लो बेनजी।
बेचारा सब्जी वाला।
मिसेज प्रोफेसर मिसेज खन्ना के पास बैठी है। मिसेज खन्ना मोहल्ले की नाक है और अपनी नाक पर मक्खी नहीं बैठने देतीं। कहने लगी इस शर्मा के बच्चे को चाहिए कि अपनी पत्नी को बाँध के रखे। साली पता नहीं कहाँ-कहाँ मुँह मारती है। उस दिन मेरी बेबी को बुलाकर पूछ रही थी।
क्यों बेटी, पापा ने दौरे से चिट्टी लिखी या नहीं।
अरे नहीं लिखी तो तेरे बाप का क्या जाता है? तू क्यों रो रही है, कहे तो तुझे प्रेम पत्र लिखवा दूँ। कमीनी औरत है।
मिसेज प्रोफेसर नई-नई आई हैं लेकिन दुनियादारी से वाकिफ। ऐसे मौके पर क्या कहना चाहिए, जानती है, बोल पड़ती हैं।
आप से क्या कहूँ, भाभीजी, किसी से कहना नहीं। एक रोज खिड़की से मेरे उनको देख-देख कर हँस रही थी। मैंने तो तुरंत खिड़की बंद करवा दी।
ठीक किया जी, साली का मुँह नोच लेना था।
सुना है, प्रोफेसर साहब विदेश जा रहे हैं?
हाँ, चांस आ गया तो चले ही जाएँगे। पोस्ट डाक्टरल वर्क के लिए जाना पड़ेगा।
चलो फिर तो तुम्हारे मजे ही मजे।
क्यों मैं तो यही रहूँगी।
अरे यही तो मैं कह रही हूँ।
यहीं होगी तभी तो, साजन घर नहीं, मुझको किसी का डर नहीं।
आप तो भाभीजी बस... और मिसेज प्रोफसर शरमा कर उठ जाती हैं।
कॉलोनी में शोर मच गया है। प्रोफेसर साहब विदेश जा रहे हैं। हर घरवाला उनसे अपने नाजुक और महत्वपूर्ण संबंधों की घोषणा कर रहा है। मिसेज शर्मा बोल पड़ी -
मेरा मकान बड़ा शुभ है जी, देखो आते ही विदेश जाने का चांस मिल गया।
अरे ऐसा था तो तुम ही क्यों नहीं चली गई, इतने वर्षों से इसी मकान में हो। यह तमाचा मिसेज गुप्ता का था। मिसेज शर्मा कब चुप रहने वाली थीं -
तुम्हारे रहते मैं कैसे जाती? तुम्हें पहले भेजूँगी, तब जाऊँगी।
कहाँ भेजोगी?
स्वर्ग में।
तब तो अपन नहीं मिल सकेंगी, क्योंकि तुम तो वहाँ भी नरक में रहोगी।
मिसेज प्रोफेसर बेचारा हैरान, परेशान। प्रोफेसर साहब के जाने के बाद हमारी देखभाल कौन करेगा?
शर्माजी ने कहा... आप चिंता मत करिए। मैं किसलिए हूँ। आप निश्चिंत रहिए, मैं पीछे से सब देखभाल कर लूँगा।
और प्रोफेसर साहब विदेश चले गए।
शर्माजी, सुबह शाम मिसेज प्रोफेसर के फ्लैट के चक्कर लगाने लगे।
पड़ोसिन को नया मौका मिला।
अरे देखो साला यह शर्मा हर समय यहीं घुसा रहता है।
अपना क्या है।
अरे यह तो मुहल्ले की इज्जत का सवाल है - मिसेज गुप्ता बोलीं।
अरे भाई जब मियाँ बीवी राजी तो क्या करेगा काजी।
वो तो ठीक है, लेकिन ये मुआँ तो रात को भी यहीं रहता है।
दिन में तो मौका नहीं मिलता होगा।
साला बुड्ढा हुआ, पर जरा भी शऊर नहीं। बेटी ब्याहने लायक है।
अरे तुमने नहीं सुना क्या?
क्या...? आश्चर्य से सभी की आँखें खुली रह गईं।
यही, उस दिन रात को बेबी मंदिर गई तो दूसरे दिन सबेरे आई। बस तब से ही मिसेज शर्मा की बोली बंद है।
होगा जी किस किस को रोएँ। लंका में सब बावन गज के।
हाँ, सो तो है।
अब हमारे ये तो बिल्कुल गऊ है जी, बूढ़ा बेचारा कहीं मुँह नहीं मारता।
और मेरे वो, नीचे नजर करके आते हैं और नीची नजर करके जाते हैं।
हाँ-हाँ, मैं देखती नहीं। एक रोज बाजार में मिल गए, तो पहचाना भी नहीं, वो तो मैंने ही बताया।
हाँ जी, आदमी को ऐसा ही होना चाहिए।
*** *** ***
तुम इतनी रात यहाँ क्या कर रहे हो?
देखो तुम भी देखो इश्क का चमत्कार। सालों ने लाइट बुझा रखी है और एश कर रहे हैं।
अरे तो तुम्हें क्या करना है?
उसका पति उसे उसी को सौंप गया है, तुम चाहो तो भी वह तुम्हें हाथ नही धरने देगी।
मुझे क्या करना है जी उसका, मगर यह शरीफों का मोहल्ला है। वह अंदर चली जाती है और पति महोदय फिर दरवाजे पर पहरा देने लग जाते हैं।
*** *** ***
टूटी-फूटी खाट ठीक... करवा लो।
मोहल्ले में खाती, मोची, सब्जी वाला सभी आते और मिसेज खन्ना की आया उन्हें फ्रिज का ठंडा पानी पिलाती। आँख मारती, मुस्कराती और कुछ न कुछ प्राप्त कर लेती। सब्जी वाले से कहती -
तुम तो गोभी का फूल हो।
नहीं, मैं तो तेरे प्यार में अप्रैल फूल हूँ। और आया शरमा जाती या शरमाने का अभिनय करती। एक नीबू उठाती और अंदर भाग जाती।
सेठी साहब भी इस आया से दुखी थे। मिसेज सेठी, सेठी साहब से दुखी थी। दोनों का दुख दूर किया इस सब्जी वाले ने, उसने आया को फाँसा और सेठी साहब टापते रह गए।
इधर मिसेज सेठी को अँग्रेजी पढ़ने का शौक चर्राया। रेपिडेक्स ले आई और अँग्रेजी में माई हेड इज राउंडिंग करने लगी।
मिसेज सेठी की इस हरकत से परेशान कॉलोनी की सभी औरतों ने अँग्रेजी पढ़ना शुरू किया। लेकिन बातचीत साड़ी, ब्लाऊज से आगे नहीं बढ़ सकी।
मोहल्ले में मणिहारा आया। साड़ी वाला आया। नाक में लौंग और चूड़ियों वाला आया। सभी आए और गए, लेकिन मोहल्ले में कोई नया परिवर्तन नहीं कर पाए। आखिर यह बीड़ा मिसेज सेठी ने उठाया।
उसने मोहल्लेदारिनों को अपने यहाँ चाय पर बुलाया और मोहल्ले के साहित्य में व्याप्त सन्नाटे पर चर्चा की। परिचर्चा आयोजन का भार मेजबान के नाते स्वयं उठाया। मगर बात ज्यादा नहीं बनी, इस कारण वार्तालाप इस तरह हुआ -
चाय। केवल चाय...
लेकिन तुमने तो कभी चाय भी नहीं पिलाई।
क्या... क्या। दस बार तुम मेरे फ्रिज से बर्फ ले गई हो।
दो बार तुम काफी पी चुकी हो।
फ्रिज की बर्फ के पचास पैसे नकद रख दो फिर बात करो।
कॉफी के दो रुपयों में से पचास पैसे काट लो।
बदजात कहीं की।
बदतमीज कहीं की।
तुम चुप रहो।
तुम चुप रहो।
तुम्हारे यहाँ शर्मा आता है।
और तुम्हारे यहाँ वर्मा रात को क्या करता है।
तुम्हारी लड़की ड्राइवर के पास क्या करने गई थी।
और तुम्हारी ननद गैराज में माली के साथ क्या कर रही थी।
तुम चुड़ैल।
तुम डायन।
तू वेश्या।
साली को रगड़ के रख दूँगी।
अरे जा... जा...।
हे पाठकों, पनघट पर पुराने जमाने में पूरे गाँव चौपाल के समाचार मिलते थे। पनघट बंद हुए, नल के बंबे लग गए, कॉलोनियाँ बन गईं, मोहल्ले और मोहल्लेदारियाँ खत्म हो गई। लेकिन हम वाटरगेटी जनम-जनम के इससे उबर न सके। ये मोहल्लेवालियाँ आज भी लड़ रही हैं, अचानक मुझे शहर छोड़ना पड़ा। आगे की कहानी फिर कभी लिखूँगा। आमीन।