Stepan Petrov Skitalets स्तेपान पेत्रोव स्कीटालिट्ज
स्तेपान गव्रीलोविच पेत्रोव (28 अक्तूबर (9 नवम्बर-25 जून, 1941) का छद्म नाम स्कीटालिट्ज था। उनका जन्म ओबशारोवका गाँव, समारा प्रांत (वर्तमान प्रिवोल्झ्ये जिला, कुईबिशेव ओब्लास्त)में हुआ । वह सोवियत रूसी
लेखक थे । 19वीं शताब्दी के उत्तरार्ध और 20वीं शताब्दी की शुरुआत में, स्कीटालिट्ज ने वोल्गा क्षेत्र के
समाचार पत्रों में योगदान दिया और राजनीतिक उत्पीड़न का शिकार हुए। उन पर मैक्सिम गोर्की का गहरा
प्रभाव था और वे "ज़नानिए" (Znanie – "ज्ञान") नामक प्रकाशन संस्था से जुड़ गए। उनका पहला लघु
उपन्यास "ऑक्टेव" (1900) था।
1917 की क्रांति से पहले, स्कीटालिट्ज ने "कैंडल स्टब्स" (1906) नामक लघु उपन्यास सहित कई और यथार्थवादी कहानियाँ और उपन्यास लिखे, जो लोकतांत्रिक भावनाओं से परिपूर्ण थे। व्लादिमीर लेनिन ने उनकी कविताओं की प्रशंसा की थी ।
1922 से 1934 तक स्कीटालिट्ज विदेश में रहे। उनके आत्मकथात्मक त्रयी (ट्रायोलॉजी) में शामिल हैं :
उपन्यास "हाउस ऑफ द चेर्नोव्स" (1935), "फेटर्स" (1940), तथा लघु उपन्यास "स्टेजेस" (1908)। इन रचनाओं में क्रांति के स्रोतों और एक आम व्यक्ति द्वारा अपनाए गए क्रांतिकारी मार्ग को दर्शाया गया है। स्कीटालिट्ज की रचनाओं का अनुवाद कई विदेशी भाषाओं में किया गया है।
