Shivmurti
शिवमूर्ति

शिवमूर्ति (11 मार्च 1950-) का जन्म सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) में हुआ । वह हिंदी भाषा के कहानीकार और उपन्यासकार हैं । इनकी मुख्य कृतियाँ हैं; उपन्यास : त्रिशूल, तर्पण, आखिरी छलाँग; कहानी संग्रह: केशर कस्तूरी । इनकी कई कहानियां रंगमंच और सिनेमा का कथानक बनीं। कसाईबाड़ा पर पांच हजार से ज्यादा मंचन, इस पर फीचर फिल्म भी बनीं । तिरिया चरित्तर पर बासु चटर्जी की फिल्म बनीं । कई कहानियां देशी-विदेशी भाषाओं में अनूदित हुईं ।इनके सम्मानों में कथाक्रम सम्मान, हंस पुरस्कार, सृजन सम्मान, अवधभारती सम्मान, और लमही सम्मान शामिल हैं ।