Shaukat Siddiqui शौकत सिद्दीक़ी

शौकत सिद्दीक़ी (20 मार्च 1923-18 दिसंबर 2006) उर्दू भाषा के पाकिस्तानी कथा लेखक थे। उनका जन्म लखनऊ, ब्रिटिश भारत के एक साहित्यिक परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गृह नगर में प्राप्त की और 1944 में बी.ए. की उपाधि प्राप्त की, और 23 वर्ष की आयु में लखनऊ विश्वविद्यालय से (राजनीति विज्ञान) में एम.ए. किया। भारत के विभाजन के बाद, वह 1950 में पाकिस्तान चले गए और लाहौर में रहे, लेकिन जल्द ही कराची में स्थायी रूप से बस गए।
उनकी रचनाएँ हैं : तीसरा आदमी (1952), अँधेरे दर अँधेरे (1955), रातों का शहर (1956), कमीनगाह (1956), खुदा की बस्ती (1957), कीम्यागर (1984), जांगलूस (इस उपन्यास का भाग 1 सितम्बर 1978 का है), चार दीवारी (1990)।
पुरस्कार : पाकिस्तान सरकार द्वारा पाकिस्तान अकादमी ऑफ़ लेटर्स के सहयोग से 2003 में साहित्य में 'कमाल-ए-फ़न' (लाइफ़टाइम अचीवमेंट) पुरस्कार, 1960 में आदमजी साहित्य पुरस्कार।