Rajnikumar Pandya
रजनी कुमार पंड्या
रजनी कुमार पंड्या (6 जुलाई, १९३८) का जन्म सौराष्ट्र के जेतपुर में हुआ था । वह गुजराती भाषा के पूर्णकालिक लेखक व पत्रकार हैं । उनकी शिक्षा – बी. कॉम, बी. ए. है ।
2009 तक, श्री रजनीकुमार पंड्या की लगभग 50 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इस विशाल कार्य में से केवल सात उपन्यास हैं लेकिन उनमें से आधे टीवी धारावाहिक या
नाटकों में बनाए गए हैं। उनके उपन्यास कुंती ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो बार हिंदी टीवी धारावाहिक के रूप में उपन्यास के रूप में अपार पहचान दिलाई।
गुजराती साहित्य में योगदान के लिए रजनीकुमार को गुजराती साहित्य अकादमी से पांच पुरस्कार मिले हैं । इसके अलावा, उन्हें गुजरात साहित्य परिषद से दो पुरस्कार,
कुमार गोल्ड मेडल और धूमकेतु पुरस्कार भी मिला है। उन्हें राष्ट्रीय स्तर का स्टेट्समैन अवार्ड भी मिल चुका है। उन्हें गुजरात सरकार से दो पुरस्कार और दैनिक अखबार संघ
से भी दो पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।