Naeem Arvi नईम आरवी

नईम आरवी हमारे समय के एक प्रमुख कहानीकार थे और उर्दू साहित्य में भी उनका बड़ा नाम है । अदीब सोहेल ने कहानियों के रूप और विषय-वस्तु का विश्लेषण करते हुए बताया कि नईम की कहानियाँ आम लोगों के लिए हैं। उन्होंने नईम की लेखन शैली की विविधता का भी उल्लेख किया, जिसमें वे कभी पारंपरिक शैली चुनते हैं और कभी-कभी 'आज के फैशन' के करीब होते हैं, लेकिन अपनी अभिव्यक्ति के अनूठे तरीके के लिए उसमें कुछ बदलाव करते हैं। अब तक उनकी कहानियों के पाँच संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। उनका जन्म बिहार प्रांत के आरा शहर में हुआ था और उन्होंने वहीं से मैट्रिक की परीक्षा पास की। उन्होंने कराची से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और फिर विश्वविद्यालय में इस्लामी इतिहास विभाग में शामिल हो गए। उन्होंने 1968 में हुर्रियत में शामिल होकर पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बाद में वे साप्ताहिक अहबार-ए-जहाँ में चले गए और फिर पच्चीस वर्षों तक दैनिक मशरिक में सेवा की। उन्होंने विभिन्न समाचार-पत्रों के लिए एक स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया । नईम आरवी का 2003 में निधन हो गया।