Mirza Hamid Baig मिर्ज़ा हामिद बेग

मिर्ज़ा हामिद बेग (1949 -) लाहौर, पाकिस्तान पाकिस्तान के रहने वाले मशहूर अफ़्साना निगार और आलोचक हैं, उर्दू में फ़िक्शन के हवाले से अपनी शोधपूर्ण और आलोचनात्मक लेखन के लिए भी प्रसिद्ध हैं ।

पुरस्कार : 1. "क़िस्सा कहानी" के लिए पाकिस्तान राइटर्स गिल्ड अवार्ड' 1984
2. "गुनाह की मज़दूरी" के लिए नेशनल बुक काउंसिल ऑफ़ पाकिस्तान अवार्ड' 1991
3. "मुस्तफ़ा ज़ैदी की कहानी" के लिए नेशनल बुक काउंसिल ऑफ़ पाकिस्तान अवार्ड' 1993
4. तमग़ा-ए-इम्तियाज़ (राष्ट्रपति पुरस्कार। पाकिस्तान सरकार) 2010।