Memduh Sevket Esendal
मेमदुह सेवकेत इसेंदल
मुस्तफा मेमदुह सेवकेत इसेंदल (29 मार्च 1883, कोरलू - 16 मई 1952, अंकारा) तुर्की के मशहूर लेखक हुए हैं । शुरूआती दिनों में वह खेतीबाड़ी करते थे। कुछ समय बाद वे इस्तांबुल आ गए। इस्तांबुल आकर उन्होंने कई स्थानों पर नौकरी की और मजदूर यूनियन से जुड़ गए। मेमदुह सेवकेत इसेंदल तमाम जगहों का भ्रमण और कार्य करते हुए इस्तांबुल में वापस आकर एक शिक्षण संस्थान में शिक्षक हो गए। बाद में वे विदेश में राजदूत बने और तुर्की की राष्ट्रीय एसेंबली के सदस्य बने। मेमदुह सेवकेत इसेंदल ने कई उपन्यास लिखे, लेकिन उन्हें पहचान एक कहानीकार के रूप में मिली। उनकी कहानियां समाज पर और राजनीतिक स्थिति के संबंध में उनके दृष्टिकोण पर आधारित हैं । वे रोजमर्रा के जीवन की साधारण बातों को अपनी लेखनी का केंद्र बनाते हैं। इसेंदल अपनी रचनाओं में हमेशा आदर्श चरित्र स्थापित करते हैं।
Mustafa Memduh Sevket Esendal : Turkish Stories in Hindi
मुस्तफा मेमदुह सेवकेत इसेंदल : तुर्की रचनाएँ हिन्दी में