Jasvir Singh Rana
जसवीर सिंह राणा

जसवीर सिंह राणा जसवीर सिंह राणा (18 सितंबर 1968-) पंजाबी कहानीकार तथा उपन्यासकार हैं। इनके आधा दर्जन से अधिक कहानी-संग्रहों के अलावा एक उपन्यास भी प्रकाशित हो चुका है। वह अमरगढ़ के सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
इनकी प्रकाशित पुस्तकें हैं: सिखर दुपहरा (कहानी संग्रह), खित्तियां घुंम रहियां ने (कहानी संग्रह), बिल्लियां अक्खां दा जादू (कहानी संग्रह), किन्नरां दा वी दिल हुन्दा है (किन्नरों के जीवन से जुड़ी कहानियाँ), मैं ते मेरी खामोशी। (शब्द-चित्र), मेरी बाल कहानियाँ, उर्फ ​​रोशी जल्लाद (कहानी संग्रह), इत्थों रेगिसतान दिसदा है (उपन्यास),
जसवीर राणा और उनकी कहानीकला पर रुपिंदर कौर द्वारा लिखित पुस्तक 'जसवीर राणा दी कथा-दृष्टि' प्रकाशित हो चुकी है।