J. M. Coetzee जे. एम. कोएट्जी
जे. एम. कोएट्जी (जन्म: 9-2-1940- ) आज अंग्रेजी भाषा और विश्व के बड़े उपन्यासकारों में एक हैं। उनका उपन्यास Disgrace १९९९ में प्रकाशित हुआ था, उसे बुकर मिला फिर नोबेल पुरस्कार भी। इस पर फ़िल्म भी बनी है। सन् 2003 के नोबेल पुरस्कार से पुरस्कृत कोएट्जी पहले आई०बी०एम० में कंप्यूटर प्रोग्रामर रहे, बाद में सामान्य साहित्य के प्रोफेसर के रूप में केपटाउन विश्वविद्यालय तथा एडिलेड विश्वविद्यालय में पढ़ाते रहे हैं। दो बार बुकर पुरस्कार पाने वाले वे दुनिया के एकमात्र लेखक हैं। इसके अलावा उन्हें कॉमनवेल्थ पुरस्कार, दक्षिण अफ्रीका का बेहद प्रतिष्ठित सी०ए०ए० पुरस्कार तीन बार प्राप्त हो चुका है। कह सकते हैं कि “कोएट्जी को नोबेल पुरस्कार मिलना उस लेखक का सम्मान है, जिसने साहित्य और उसके मुद्दों को लगातार चर्चा में बनाए रखा है।"
इनकी प्रमुख कृतियाँ हैं 'उस्कलँड्स', 'इन द हार्ट ऑफ द कंट्री', 'वेटिंग फॉर द बारबरियंस', 'लाइफ एंड टाइम्स ऑफ माइकेल के', 'फो', 'द मास्टर ऑफ पीटर्सबर्ग', 'डिस्ग्रेस', 'एलिजाबेथ कास्टेला ' आदि ।