Indra Soundar Rajan इंदिरा सौंदर्राजन

इंदिरा सौंदर्राजन-இந்திரா சௌந்தர்ராஜன் (जन्म 13 नवंबर 1958) पी. सुंदर राजन का उपनाम है, जो लघु कथाओं, उपन्यासों, टेलीविजन धारावाहिकों और पटकथाओं के प्रसिद्ध तमिल लेखक हैं। वह मदुरै में रहते हैं । वह दक्षिण भारतीय हिंदू परंपराओं और पौराणिक विद्या के विशेषज्ञ हैं । पूर्णकालिक लेखक बनने से पहले इंद्र सुंदर राजन टीवीएस ग्रुप ऑफ कंपनीज में कार्यरत थे । इंद्र सुंदर राजन की कहानियाँ आम तौर पर अलौकिक घटनाओं, दैवीय हस्तक्षेप, पुनर्जन्म, भूतों के मामलों से संबंधित हैं और अक्सर तमिलनाडु राज्य के आसपास के विभिन्न स्थानों से रिपोर्ट की गई सच्ची कहानियों पर आधारित या प्रेरित होती हैं । उनके कुछ लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक कृष्णदासी, शिवमायम, मर्मदेसम, नागम्मा और आदि हैं। कथा साहित्य पर उनकी चयनित कृतियों में नीलक्कल मोदीराम, नंदी रागसियाम, कान सिमित्टुम रत्तीनक्कल, महादेव रागसियाम, रागैस्यामाई ओरु रागसियाम, पल्लवन पांडियन बस्करन आदि शामिल हैं। उनकी पटकथाओं में श्रृंगारम, आनंद पुरथु विदु आदि शामिल हैं।

Tamil Novel in Hindi : Indra Soundar Rajan

तमिल लघु उपन्यास हिन्दी में : इंदिरा सौंदर्राजन