Indira Parthasarathy
इंदिरा पार्थसारथी
इंदिरा पार्थ सारथी का जन्म कुंबकोनम् में 02 जुलाई, 1930 के दिन अय्यंगार परिवार में हुआ था। वे तमिल साहित्य जगत् में 'ई.पा. के नाम से प्रसिद्ध हुए। 2010 में उन्हें 'पद्मश्री' पुरस्कार मिला।
उनकी कहानियों एवं उपन्यासों का विदेशी भाषाओं में अनुवाद हुआ है। आमतौर पर उन्होंने नगरीय जीवन को केंद्र में रखकर रचनाएँ की हैं, खासतौर से दिल्ली नगर उनकी रचनाओं में मुख्य रहा और
अपने अंचल स्थान श्रीरंगम् को भी उन्होंने नहीं छोड़ा।
Tamil Stories in Hindi : Indira Parthasarathy
तमिल कहानियाँ हिन्दी में : इंदिरा पार्थसारथी