Baljeet Singh Raina बलजीत सिंह रैना
बलजीत सिंह रैना जम्मू-कश्मीर में जनमे पंजाबी भाषा के सुपरिचित कथाकार । पंजाबी में 'एक जमा दो मनफी', 'घर परत रेहा आदमी’,
‘अजीब आदमी', 'मिट्ठी-मिट्ठी चोभ', 'जायज-नाजायज', 'कथा अजब देश दी' ओर 'सुधीश पचौरी नेहा सी' (कहानी-संग्रह); 'जिऊण लेई',
'मैनूं इवें ही प्यार कर', 'तीजी अक्ख दे नां' (कविता-संग्रह); 'एक और प्रेम कथा’, ‘पृष्ठभूमि', 'जादूगर', 'विज्ञापन', 'मंजिलें और रास्ते' (नाटक)
चर्चित रहे । सर्वोत्तम पुस्तक पुरस्कार दो बार, सर्वोत्तम निर्देशक पुरस्कार, मॉडर्न लिटरेरी स्कॉलर अवार्ड तथा कई अन्य सम्मान प्राप्त।