Amrit Kaur Badrukhan अमृत कौर बडरुक्खां

अमृत कौर पंजाब के संगरूर ज़िले के बडरुक्खां गाँव की रहने वाली प्रतिष्ठित पंजाबी कहानीकार और लेखिका हैं। इनकी शैक्षणिक योग्यता एम.ए . (पंजाबी, सोशियोलॉजी) और एम. एड है। इनकी कहानियाँ सभी बड़े पंजाबी अखबारों में छपती रहती हैं। इनकी कहानियों के विषय हमारे समाज की समस्याओं से लिए गए हैं। इनका कहानी संग्रह 'लफ़ज़ां दी ताकत' प्रकाशित हो चुका है।

Hindi Stories : Amrit Kaur Badrukhan

हिन्दी कहानियाँ : अमृत कौर बडरुक्खां