आज का गाँधी (बाल-एकांकी) : बलराम अग्रवाल

Aaj Ka Gandhi (One-Act Play) : Balram Agarwal

पात्र

बालक 1, बालक 2, बालक 3 व बालक 4

बालिका 1, बालिका 2, बालिका 3 व बालिका 4

(सभी की आयु दस से चौदह के बीच)


(परदा उठना शुरू होता है। उसके साथ ही नेपथ्य में गीत उभरता है—)

तू भी अण्णा मैं भी अण्णा, देश का बच्चा-बच्चा अण्णा।
चुनिया अण्णा, मुनिया अण्णा, गुड्डू-डब्बू-दत्ता अण्णा।।
दलित भी अण्णा श्रमिक भी अण्णा, हम सब अण्णा-अण्णा-अण्णा।
हिन्दू अण्णा, मुस्लिम अण्णा, सिख-इसाई अण्णा-अण्णा।।


अण्णा नहीं है आँधी है,
देश का दूजा गाँधी है।
भ्रष्टाचार भरे शासन से,
माँग रहा आजादी है।।
नहीं पुरुष है ना स्त्री है, नहीं नपुंसक है भाई।
धोती-कुर्ता-टोपी पहने, सीधी-सादी सच्चाई।।


व्यक्ति नहीं विचार है,
अण्णा सद्-आचार है।
अण्णा नाम मनोबल का,
अण्णा दुश्मन छल-बल का।
अमर एंथनी अकबर गुरुजित गुप्ता शर्मा खन्ना।
ये भी अण्णा वो भी अण्णा, सारे अण्णा-अण्णा।।

(इस गीत के चलते ही कुछ बच्चे मंच के दायें-बायें, आगे-पीछे सभी हिस्सों से उछलते-कूदते मंच पर एकत्रित होते हैं और गीत के भावानुरूप ही अभिनय भी करते हैं।)

बालक 1—आ...हहा-हा...। आज तो मज़ा आ गया।

बालिका 1—सो कैसे?

बालक 1—अरे अभी जिस गीत पर थिरक रही थी उसे सुना ध्यान से?

बालिका 1—हाँ।

बालक 1—बस, आज हम अण्णा-अण्णा ही खेलेंगे।

बालक 2, 3 व 4 (आश्चर्य से)—सच्ची?

बालक 1—एकदम सच्ची। क्या गजब का गीत है। मेरी तो नस-नस फड़क उठती है इसे सुनकर।

बालक 2—लो सुनो। तुम तो ऐसे कह रहे हो जैसे बस तुम्हारी ही नसें फड़कती हों।

बालिका 2—और हमें बिल्कुल भी मजा नहीं आता हो।

(सभी इस बात पर खिलखिलाकर हँसते हैं। )

बालिका 3 व 4—इसे सुनकर हमें भी बड़ा मजा आ रहा है।

बालक 3 व 4—अरे, पूरे भारत में आज कौन ऐसा व्यक्ति है जो अन्ना के बारे में ना जानता हो और उनकी एक पुकार पर भ्रष्टाचार से लड़ने को न उठ खड़ा होता हो।

बालक 1—इसीलिए तो कह रहा हूँ कि आज हम अण्णा-अण्णा खेलेंगे।

बालिका 3-डायलॉग्स भी याद नहीं करने पड़ेंगे।

बालक 3—हाँ, अपने-अपने कैरेक्टर के अनुसार सब अपने-आप बनाकर संवाद बोलेंगे।

बालिका 4—इससे हमारे सामान्य ज्ञान का भी पता चलेगा।

बालक 1—तब ठीक है। (बालक 2 के कंधे पर हाथ रखकर) तू बनेगा टिप्पल।

बालक 2 (चौंककर)—टिप्पल? यह कौन है?

बालक 1—समझ ले कि केन्द्र सरकार में मंत्री है।

बालक 2—यानी कि...विलेन का रोल? ना बाबा ना, मैं नेगेटिव रोल नहीं करूँगा।

बालक 1 (उसकी बात पर ध्यान दिये बिना बालिका 2 से)और तू बनेगी अंतिका मोनी।

बालिका 2 (चौंककर)— अंतिका मोनी? यह कौन है?

बालक 1—यह भी केन्द्र सरकार में मंत्री है।

बालिका 2—नहीं-नहीं, मैं कोई घटिया रोल नहीं करने वाली।

बालक 1—घटिया रोल? अरे, ये लीडिंग रोल्स हैं।

बालिका 2—लीडिंग रोल्स हैं तो तू खुद क्यों नहीं करता?

बालक 1—अरे यार, बॉडी के अनुसार ही तो किया जायेगा रोल। कहाँ मैं पतला-दुबला, कहाँ मोटे-तगड़े टिक्कल का रोल!

बालक 2—मैं समझ गया इसकी चालाकी। किसी को मोटा, किसी को पतला बता-बताकर यह हर किसी को नेगेटिव रोल थमा देगा...

बालिका 2—किसी को सत्तारूढ़ पार्टी का प्रवक्ता...

'(बालक 2—और किसी को उसका जनरल सेक्रेटरी बना देगा।)

बालिका 2—हाँ, यानी कि दर्शकों की गालियाँ खाने वाले रोल यह हमें बाँट देगा...

बालक 2—और खुद बन जायेगा...अन्ना।

बालक 2 (बालक 3 की ओर इशारा करके)अपने इस दोस्त को बनाएगा केजरीवाल और...

बालिका 2 (बालिका 4 की ओर इशारा करके)...और अपनी इस सहेली को किरन बेदी...

बालक 1—अरे यार, तुम लोग समझते क्यों नहीं हो।

बालक 3—भाई यह नाटक है। इसमें अच्छे-बुरे रोल करने से कोई हमेशा के लिए अच्छा-बुरा थोड़े ही हो जाएगा।

बालिका 2—नहीं हो जाएगा तो तू और तेरे साथी क्यों नहीं ले लेते विलेन वाले रोल?

बालक 1—अरे, सुनो-सुनो। झगड़ा मत करो। तुम्हारे ऐतराज से एक बात तो साफ हो गई।

बालक 2 व बालिका 2 (एक साथ)—क्या?

बालक 1—यही कि हमारी नयी पीढ़ी भ्रष्टाचार से इतनी ज्यादा चिढ़ी हुई है कि नाटक तक में बुरे रोल नहीं करना चाहती।

बालक 3 व 4—बिल्कुल ठीक।

बालक 1—सचाई के साथ देश की सेवा के रास्ते पर चलना चाहती है।

बालिका 3 व 4—हमारी पीढ़ी अच्छे आदर्शों को अपने चरित्र का हिस्सा बनाना चाहती है।

बालक 1—बिल्कुल ठीक। जानते हो क्यों?

सभी (एक साथ)—क्यों?

बालक 1—इसलिए...ऽ...कि...देश में एक बूढ़े आदमी ने बजा दिया है...ऽ...बिगुल, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का।

सभी (एक साथ)और इस लड़ाई में हम उसके साथ हैं।

बालक 1—क्योंकि...

सभी (एक साथ)—व्यक्ति नहीं विचार है, अण्णा सद्-आचार है। मैं भी अण्णा, तू भी अण्णा, देश का बच्चा-बच्चा अण्णा। चुनिया अण्णा, मुनिया अण्णा, गुड्डू-डब्बू-दत्ता अण्णा।

बालिका 1—वन्दे...

सभी (एक साथ)—मातरम्!

बालिका 1—वन्दे...

सभी (एक साथ)मातरम्!

बालिका 1—वन्दे...

सभी (एक साथ)मातरम्!

बालिका 1—भारत माता की...

सभी (एक साथ)जय!

परदा गिरता है।

  • मुख्य पृष्ठ : बलराम अग्रवाल : हिन्दी कहानियाँ, नाटक और अन्य गद्य कृतियाँ
  • मुख्य पृष्ठ : संपूर्ण हिंदी कहानियां, नाटक, उपन्यास और अन्य गद्य कृतियां