कमल और मुरदे (कहानी) : धर्मवीर भारती

Kamal Aur Murde (Hindi Story) : Dharamvir Bharati

“कमल ? लेकिन स्वर्ग में तो कमल होते ही नहीं !” देवदूतों ने कहा ।

“किन्तु बिना कमल के आज हमारा शृंगार अधूरा रह जायगा । शरद के निरंभ्र आकाश पर बादल के हल्के कदमों से बिजली की तेजी से नाचने वाली देवकन्याओं की वेणी कमल से शून्य रहेगी। इससे अच्छा तो यह है कि उत्सव मनाया ही न जाय " देवकन्याओं ने मचलते हुए कहा । देवदूतों ने क्षण भर सोचा और उसके बाद सहसा एक देवदूत बोला- “अच्छा, मैं पृथ्वी पर जाकर कमल लाऊँगा। लेकिन किस रंग का ?"

“पीला, जर्द ।”

“ अर्थात् प्रभात के सुनहले आकाश की भाँति ।”

“नहीं, और उदासी का रंग, मुरदों के चेहरे पर छाये हुए पीलेपन की भाँति ।”

“ असम्भव ! मुरदों की भाँति जर्द कमल ! असम्भव है देवकन्याओ ! कमल तो विकास का प्रतीक है। शुभ्रता का प्रतीक है। उसमें मुरदों का पीलापन कहाँ से आ सकता है ?"

“तो उत्सव नहीं मनाया जा सकता।”

देवदूत चिन्ता में पड़ गये ।

सहसा एक देवदूत बोला, “ठहरो! मैं ऐसे देशों को जानता हूँ जहाँ के कमल ताजगी के नहीं थकान के प्रतीक हैं। मटमैली लहरों पर उदासी की प्रतिमूर्ति की तरह शीश झुकाये रहते हैं। मैं ऐसे देशों को जानता हूँ जिनकी सरितायें विदेशी बन्धनों में बाँध दी गयी हैं, जिनके पवन झकोरों को बेड़ियों में कस दिया गया है, जिनकी सूर्य रश्मियों के स्वतन्त्र विकास की हत्या कर दी गयी है; और मैं जानता हूँ कि ऐसे देशों में फूलने वाले फूल मुरदों की तरह पीले होते हैं। मैं अभी किसी ऐसे देश में जाकर पीले उदास कमल लाऊँगा।”

देवकन्याओं में उत्साह और प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी। “किन्तु जल्दी करो । जल्दी अन्यथा उत्सव का समय निकल जायेगा ” देवकन्याएँ बोलीं ।

समय कम था । देवदूतों ने चाँदनी से बनी हुई एक उत्तुंग रूपहली शिला पर खड़े होकर पृथ्वी की ओर देखा । सफेद वस्त्र पर काले धब्बों की भाँति वसुन्धरा पर गुलाम देश बिखरे हुए थे । किन्तु वे सब स्वर्ग से दूर थे। बहुत दूर। वहाँ तक जाकर कमल लाने का समय नहीं था । देवदूतों ने दृष्टि घुमाई । पूरब में एक गुलाम देश था, जो गुलाम होते हुए भी स्वर्ग से बहुत समीप था। वह अतुल शोभा से लदा हुआ देश, दूर सेतो स्वर्ग की सीमा से घिरा हुआ मालूम देता था।

“वहाँ हमें कमल अवश्य मिलेंगे, मैं जानता हूँ। वह स्वर्ग-सा देश भारत है। चलो ।” और वे देवदूत धूप के तारों से बुने हुए पंख पसारकर भारत की ओर उड़ चले। ऊँची-ऊँची हिमाच्छादित चोटियों को पार करते हुए वे भारत के पूर्वी भाग में पहुँचे। उन्होंने नीचे देखा, हरियाली से लदी हुई घाटियाँ जिन्हें बादल अपने पंख फैला कर धूप से बचाते हैं । "यह कामरूप है। यहाँ गन्धर्व कन्यायें सूर्य की प्रथम रश्मियाँ चुरा लेती हैं, और रात में जब कमल मुर्झाने लगते हैं तो उन चुरायी हुई रश्मियों को बिखरा देती हैं, कमल खिल जाते हैं और उन प्रफुल्ल कमलों को वेणी में गूँथकर वे निशा-शृंगार करती हैं। वहाँ कमल अवश्य मिलेंगे। आओ।”

दोनों देवदूत नीचे भारत-भूमि पर उतर पड़े। मगर वहाँ कहीं कमल का नाम निशान नहीं था। दूर-दूर तक छोटी-छोटी लम्बी पत्तियों के पौदे उग रहे थे और साँवले रंग की फटी और मैली-कुचैली धोती पहने भूखी और अर्द्धनग्न स्त्रियाँ पीठ पर टोकरी लादे पत्तियाँ चुन रही थीं। पास में कुछ भूखे और अस्थिशेष बच्चे चीख रहे थे ।

देवदूत आश्चर्य में पड़ गये। क्या यही भारत है। वे भ्रम से किसी दूसरे देश में आ गये हैं। उन्होंने चारों ओर अचरज से देखा । पौदों के बीच में उगी हुई एक कली पत्तों का घूँघट हटाकर उनकी ओर झाँक रही थी । देवदूत उसके पास गये और बोले-

“यह कौन-सा देश है कलिका ?”

“यह आसाम है। भारत का एक प्रान्त ।” कली ने जवाब दिया। उसके स्वर में एक अजब-सी काँपती हुई उदासी थी ।

“यहाँ कमल नहीं होते ?”

“नहीं यहाँ केवल चाय होती है, देखते हो न ये पौदे । यहाँ इनकी खेती होती है । "

“खेती, किन्तु यह अन्न तो नहीं है, इनका उपयोग क्या है ?

“ये तोड़कर सुखा ली जाती हैं और उसके बाद यहाँ के शासक और शिक्षित वर्ग उसका पेय बनाकर पीते हैं।"

देवदूतों ने आश्चर्य से एक दूसरे की ओर देखा ।

"हरी वस्तु सुखाकर उपयोग करने से क्या लाभ ?” उन्होंने पूछा ।

कली एक फीकी-सी मुस्कान के साथ बोली- “ देवदूतो ! इस देश में प्रत्येक हरी और अंकुरित होती हुई शक्ति को तोड़कर, सुखाकर यहाँ के शासक उसे काम में लाते हैं, समझे।"

देवदूत चुप हो गये।

“अच्छा, यहाँ गन्धर्व कन्याएँ नहीं होती हैं। शायद उनसे कमल का पता चल सके।”

"नहीं, यहाँ सिर्फ चाय की मजदूरिनें होती हैं ।”

“देखो-देखो" बात काटकर एक देवदूत बोला- “वह देखो, एक गन्धर्व कन्या जा रही है।"

पास की झोपड़ी से एक तरुणी कमर में केले के हरे पत्ते लपेटे हुए निकली, उसका बाकी सब शरीर नग्न था ।

यह पल्लवों से शृंगार किये हुए कोई गन्धर्व कन्या मालूम देती है। आओ इससे पूछें।

“ठहरो ?' कली ने रोका - “यह गन्धर्व कन्या नहीं है। कपड़ों की कमी से लाचार, पत्तों से तन ढँककर बेशर्मी की जिन्दगी जीने वाली एक गरीब मजदूरिन है । इसे गन्धर्व-कन्या कहकर इसका अपमान मत करो ।”

“ आश्चर्य है ! इस निर्धनता में भी ये लोग इतने कलाप्रिय हैं।

“कलाप्रिय !” कली क्रोध से काँप गयी- “यह कलाप्रियता नहीं लाचारी है। इस गुलामी में किसी तरह बेशर्मी से जीने का एक बहाना है। गुलाम देश में कला एक भयानक बेबसी का नाम है।"

सहसा कली चुप हो गयी। हवा का एक झोंका पुलिस दल की तेजी से लहराता हुआ आ रहा था । " राजद्रोह फैलाती है कम्बख्त ! ठहर !' हवा का झोंका बोला और अपने तेज प्रहारों से कली की पंखुड़ी-पंखुड़ी बिखराकर गर्व से इठलाता हुआ चला गया। वह गुलाम धरती से उगी हुई कली फूलने के पहले ही नष्ट कर दी गयी। कली के इस असामयिक अवसान को देखकर देवदूतों का मन भारी हो गया और वे आगे उड़ चले।

आगे चलने पर उन्हें विस्तृत समतल मैदान दीख पड़े जहाँ धान के हरे खेत लहलहा रहे थे और उनमें नदियाँ ऐसी मालूम दे रही थीं जैसे नीले आकाश पर टूटते हुए तारों की ज्योति रेखायें। यह तो बंग देश मालूम होता है। हाँ, यह कविता प्रधानदेश है। यहाँ कवियों के गीत लहरों में घुलकर कमल में पराग की तरह महक उठते हैं। यहाँ नदियों के आसपास नम भूमि में कमल खूब मिलते हैं और दोनों देवदूत भूमि पर उतर पड़े।

दूर पर एक नदी के किनारे दूर तक चाँदनी की तरह सफेदी लहरा रही थी-

“वह देखो, वहाँ हजारों कमल लहरा रहे हैं।”

देवदूत वहाँ चले। पास आकर उन्होंने देखा कि वे भ्रम में थे। नदी के किनारे कमल नहीं वरन् सफेद कफन से ढँके हुए सैकड़ों मुरदे जलाने के लिए रक्खे थे । नदी का पानी गन्दी राख, अधजली लकड़ियाँ और टूटी हड्डियों से ढँका हुआ था। एक-एक चिता पर तीन-तीन और चार-चार लाशें एक साथ जलायी जा रही थीं। देवदूत भयमिश्रित आश्चर्य से चीख पड़े ।

“क्यों ? चीख क्यों पड़े देवदूत ?' राख से सनी हुई एक लहर ने पूछा ।

“हम यहाँ कमल की खोज में आये थे और हमें मिले कफन से ढके हुए मुरदे ।”

लहर हँस पड़ी। उसकी हँसी चिता के शोलों की तरह भभक उठी । “इसमें अचरज क्या है देवदूत ! पराधीन देशों में सौन्दर्य खोजने वाले कलाकारों को अक्सर बाहरी सौन्दर्य के आवरण में ढँके हुए मुरदे ही मिलते हैं।”

“मगर इतने मुरदे ?"

“हाँ, यह पास के गाँवों में भूख से मरे हुए लोग हैं । आज भारत में सौन्दर्य, कला, जवानी और जीवन, सभी मौत की तराजू पर तौले जा रहे हैं। "

"अच्छा और कविता ! यहाँ की कविताएँ अब जीवनदायिनी नहीं रहीं क्या ?"

“कविताएँ ?” लहर फिर एक जहरीली हँसी हँसकर बोली- “यहाँ की कविता ने भूख से अकुलाकर आत्महत्या कर ली।"

देवदूत निराश होकर आगे चले । नीचे एक शान्त गाँव था। खेतों में घास उगी हुई थी, झोपड़ियाँ सूनी थीं; और सामने लगे हुए केले के पेड़ों में सुनहली फलियाँ झूम रही थीं, मगर उन्हें तोड़ने वाले कहीं नजर नहीं आ रहे थे। सारे गाँव पर एक अजब सन्नाटा छाया हुआ था। हरियाली से घिरा हुआ एक तालाब हरे चौखटे में जड़े हुए आईने की भाँति शोभित था ।

"शायद उस तालाब में हमें कमल मिल जायँ ।”

देवदूत उतर पड़े ।

वहाँ एक भयानक दुर्गन्ध फैल रही थी। वह तालाब लाशों से पटा पड़ा था।

“क्या यहाँ कमल नहीं मिलते ?” देवदूतों ने पास में उगे हुए एक बाँस के पेड़ से पूछा ।

“कमल हाँ एक दिन था, जब स्वतन्त्र आकाश से बरसती हुई स्वर्ण-रश्मियाँ लहरों को चूमकर बंगाल के तालाबों में कमल खिलाती थीं। मगर आज पूरब की परतन्त्र घाटियों से उगने वाले सूरज की कलंकित किरणें बंगाल के तालाबों में मुरदे खिलाती हैं। आज धूप में जीवन रस के स्थान पर अकाल की विभीषिका बरसती है देवदूत !

और बाँस की पत्तियों से ओस के आँसू झर पड़े ।

साँझ हो चली थी। साँझ के झुटपुटे में एकाएक तालाब की लहरों पर कमलों की भाँति बहुत से पीले और उदास प्रकाशपुंज खिल गये। मालूम होता था जैसे वह ज्योति के बने हुए कमल हों ।

“यह क्या है ?" देवदूतों ने आशा और भय से पूछा ।

बाँस के पेड़ ने सिहरकर जवाब दिया- “ये, ये उन लाशों की भूखी और अतृप्त आत्माएँ हैं । साँझ होते ही ये अन्न की तालाश में निकल पड़ती हैं। मौत भी इनकी भूख नहीं बुझा सकी है।”

“बहुत ठीक । कमल मिलना तो कठिन है चलो इन्हीं को स्वर्ग ले चलें - यह शृंगार के अच्छे उपकरण होंगे।”

“लेकिन - लेकिन मनुष्य की भूखी आत्माओं से उत्सव का शृंगार- यह तो पैशाचिकता है।”

“पागल हो गये हो क्या ? हम लोगों का वर्ण हिम की भाँति श्वेत है न ? और गोरी जातियों का काली जातियों की आत्माओं से खेलने का पूरा अधिकार है।” देवदूत ने जवाब दिया, और उन्होंने वे आत्माएँ बटोरीं और स्वर्ग की ओर उड़ चले । देवकन्याएँ अधीरता से प्रतीक्षा कर रही थीं। उन्हें देखते ही प्रसन्नता से उछल पड़ीं। इस नवीन उपकरण से उन्होंने केश शृंगार किया। लेकिन वे भूखी आत्माएँ क्रान्त और मलीन हो कर बुझ गयीं । उत्सव रुक गया।

देवदूत फिर पृथ्वी की ओर उड़ चले । “लेकिन सुनो !”

देव-कन्याएँ बोलीं- “अगर यह आत्माएँ इतनी जल्दी बुझती रहेंगी तो इतनी आत्माएँ कहाँ से आवेंगी कि हम उनसे रोज शृंगार करें ।”

“ इसकी कोई चिन्ता नहीं, जब तक भारत विदेशियों के बन्धन में है तब तक वहाँ मुरदों और भूखी आत्माओं की कमी नहीं - वहाँ रोज लोग मक्खियों की तरह मरते रहते हैं।”

“लेकिन सम्भव है भारत स्वतन्त्र हो जाय तो ?”

"तुम लोग तो विचित्र बातें करती हो। तुम निश्चिन्त होकर शृंगार करो। अगर वहाँ के लोग ऐसे चुपचाप भूखों मरते गये तो अभी युगों तक भारत के स्वतन्त्र होने की कोई आशा नहीं ।"

देव- कन्याओं में एक व्यंग की हँसी गूँज गयी। देवदूत भारत की ओर चल पड़े।

  • मुख्य पृष्ठ : कहानियाँ, नाटक और उपन्यास : धर्मवीर भारती
  • मुख्य पृष्ठ : धर्मवीर भारती की कविताएँ
  • मुख्य पृष्ठ : संपूर्ण हिंदी कहानियां, नाटक, उपन्यासऔर अन्य गद्य कृतियां