Sumathendra Raghavendra Nadig
सुमतीन्द्र राघवेन्द्र नाडिग
डॉ. सुमतीन्द्र राघवेन्द्र नाडिग (4 मई 1935 - 7 अगस्त 2018) का जन्म कर्नाटक प्रान्त के, चिकमंगलूर जिले के कलसा गाँव में हुआ ।
उन्होंने मैसूर विश्वविद्यालय भारत तथा टैंपिल यूनिवर्सिटी फिलेडेल्फिया, यू.एस.ए. से अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर उपाधि और बंगलौर
विश्वविद्यालय से कन्नड़ साहित्य में शोध उपाधि प्राप्त की । उनकी रचनाओं का अनेक भाषाओं में अनुवाद हुआ है ।
उनकी प्रकाशित कृतियाँ हैं : ग्यारह कविता संग्रह, चार कहानी संग्रह, नौ, समीक्षात्मक पुस्तकें, आठ पुस्तकें बाल साहित्य की, सात
पुस्तकों का अंग्रेजी से कन्नड़, तथा तीन पुस्तकों का बांग्ला से कन्नड़ अनुवाद। उनको कर्नाटक साहित्य अकादमी तथा केन्द्रीय साहित्य अकादमी
सहित अनेक राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय साहित्य संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया गया है ।