Rainer Wekwerth राइनर वेकवेर्थ

राइनर वेकवेर्थ का जन्म 1959 में एसलिंगन, जर्मनी में हुआ था। वे एक प्रख्यात जर्मन लेखक हैं और लघु- कहानियों के लिए मशहूर हैं। 36 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला उपन्यास “एमिली वुंदरज़ाम् राइज़ा इन्स लांड डेयर त्रौएमन” लिखा था। तत्पश्चात उनकी दो किताबें प्रकाशित हुईं। 2002, 2013, 2014 में वेकवेर्थ को “यूगेंडबूखप्राइज़” से नवाजा जा चुका है।

राइनर वेकवेर्थ की जर्मन कहानियाँ हिन्दी में

Rainer Wekwerth : German Stories in Hindi