Marianne Gruber मारियान्ने ग्रूबर
मारियान्ने ग्रूबर (जन्म 4 जून, 1944) ऑस्ट्रियाई लेखिका हैं । उनका जन्म वियना (ऑस्ट्रिया) में हुआ । उनका बचपन का नाम मारियान्ने वुर्जिंगर था । उनके साहित्य में विभिन्न विषयों का होना उनकी साहित्यिक प्रतिभा को दर्शाता है। ऑस्ट्रियाई साहित्यिक परिदृश्य में वह उल्लेखनीय व्यक्ति के रूप में जानी जाती हैं ।
