Manoj Basu
मनोज बसु
मनोज बसु/मनोज बोस (25 जुलाई 1901 - 26 दिसंबर 1987) 20वीं सदी के बंगाली भाषा के विख्यात साहित्यकार हैं। इनका जन्म भारत में वर्तमान बांग्लादेश के जेसोर जिले के केशबपुर पुलिस स्टेशन के डोंगाघाट गाँव में एक मध्यमवर्गीय वैरागी परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम रामलाल बोस था। इन्होंने कोलकाता के भवानीपुर में साउथ सबअर्बन स्कूल में एक शिक्षक के रूप में अपना करियर शुरू किया और लंबे समय तक शिक्षण के साथ-साथ पाठ्यपुस्तकें लिखने पर ध्यान केंद्रित किया। बाद में इन्होंने प्रकाशन के लिए अपना स्वयं का प्रकाशन गृह "बंगाल पब्लिशर्स" स्थापित किया। अंत में उन्होंने साहित्य की ओर आकर्षित होकर अध्यापन का पेशा छोड़ दिया।इनके द्वारा रचित उपन्यास 'निशि–कुटुंब' के लिये उन्हें सन् 1966 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।