Liam O'Flaherty
लायम ओ' फ़्लैहर्टी

लायम ओ' फ़्लैहर्टी/लियाम ओ' फ़्लेहर्टी (28 अगस्त 1896 - 7 सितंबर 1984) आयरिश उपन्यासकार और लघु-कहानी लेखक थे, और 20वीं शताब्दी के पहले भाग में सबसे प्रमुख समाजवादी लेखकों में से एक थे, जो आम लोगों के अनुभव और उनके दृष्टिकोण से उनके बारे में लिख रहे थे। उन्होंने 1916 से ब्रिटिश सेना की आयरिश गार्ड्स रेजिमेंट में एक सैनिक के रूप में पश्चिमी मोर्चे पर सेवा की और 1917 में बुरी तरह घायल हो गए। युद्ध के बाद, वह आयरलैंड की कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक सदस्य बने । उनके भाई टॉम मेडक ओ'फ्लाहर्टी (एक लेखक भी) और उनके पिता, मेडक ओ फ्लेथेरटा भी कट्टरपंथी राजनीति में शामिल थे । ओ' फ़्लैहर्टी ने एक नाटक, कुछ लघु कथाएं और कुछ कविताएं आयरिश भाषा में लिखीं । अपना ज्यादा साहित्य अंग्रेजी में लिखा ।