Ivo Andrić आइवो आंद्रिच
आइवो आंद्रिय (10 अक्तूबर, 1892, युगोस्लाविया-सन् 1975) सन् 1961 के नोबेल पुरस्कार विजेता, अपने देश के राजनयिक सेवा में रहते हुए भी लेखन से लगातार जुड़े रहे।
वे कुछ समय के लिए जर्मनी में राजदूत भी रहे और इस बीच उनकी कविताएँ, कहानियाँ, उपन्यास तथा लेख प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे। इन्होंने ऐतिहासिक महत्त्व के
व्यक्तियों, कलाकारों तथा लेखकों पर लेख लिखे हैं। इन्हें पुरस्कृत करते हुए स्वीडिश अकादेमी ने कहा था, "एक एपिक शक्ति के लिए, जिससे इन्होंने अपने देश के इतिहास पर आधारित
प्रकरणों और मनुष्य के भाग्य का चित्रण किया है।"
इनकी प्रमुख कृतियाँ हैं : 'देयर इज ए ब्रिज ऑन द ड्रिना', 'बोस्नियन स्टोरी', 'रायका', 'ट्रैनिक क्रॉनिकल्स', 'मिस एक्स', 'यंग लेडी', 'फेसिज', 'द कर्ल्ड यार्ड', 'द ब्रिज ऑन द जेपा' आदि।