दो गधे और समझदार खच्चर (बाल-कहानी) : जयचन्द प्रजापति 'जय'

Do Gadhe Aur Samajhdar Khachchar (Hindi Children Story) : Jaychand Prajapati 'Jay'

एक जंगल में दो गधे रहते थे - काला गधा और भूरा गधा। दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे, लेकिन एक दिन घास के लिए झगड़ा हो गया।

"ये हरी घास मेरी है!" चिल्लाया काला गधा।

"नहीं, मेरी!" बोला भूरा गधा।तू-तू मैं-मैं से बात बढ़ी और दोनों आपस में लड़े।

काला गधा दांत से काटा, भूरा गधा पैर से लात मारी। काला का एक दांत टूट गया, भूरा का पैर मोच खा गया। जंगल में हंगामा मच गया!

तभी दूर से खच्चर महोदय आए। वे बहुत समझदार थे। उन्होंने चिल्लाया, "अरे भाइयों, रुको! मारपीट से क्या मिलेगा? आओ, घास को बांट लो।"

दोनों गधों ने सांस ली और खच्चर की बात मानी। उन्होंने घास आधी-आधी बांट ली। अब वे फिर दोस्त बन गए और हंसते-खेलते खुश रहने लगे।

  • मुख्य पृष्ठ : जयचन्द प्रजापति 'जय' हिन्दी कहानियाँ, लघुकथाएँ और अन्य गद्य रचनाएँ
  • मुख्य पृष्ठ : संपूर्ण हिंदी कहानियां, नाटक, उपन्यास और अन्य गद्य कृतियां