बिजली पहलवान (कहानी) : सआदत हसन मंटो

Bijli Pahalvan (Hindi Story) : Saadat Hasan Manto

बिजली पहलवान के मुतअल्लिक़ बहुत से क़िस्से मशहूर हैं कहते हैं कि वो बर्क़-रफ़्तार था। बिजली की मानिंद अपने दुश्मनों पर गिरता था और उन्हें भस्म कर देता था लेकिन जब मैंने उसे मुग़ल बाज़ार में देखा तो वो मुझे बेज़रर कद्दू के मानिंद नज़र आया बड़ा फुसफुस सा, तोंद बाहर निकली हुई, बंद बंद ढीले, गाल लटके हुए, अलबत्ता उस का रंग सुरख़-ओ-सफ़ैद था।
वो मुग़ल बाज़ार में एक बज़्ज़ाज़ की दुकान पर आलती पालती मारे बैठा था मैंने उस को ग़ौर से देखा मुझे उस में कोई गुंडा पन नज़र न आया हालाँकि उस के मुतअल्लिक़ मशहूर यही था कि हिंदूओं का वो सब से बड़ा गुंडा है।
वो गुंडा हो ही नहीं सकता था इस लिए कि उस के ख़द्द-ओ-ख़ाल उस की नफ़ी करते थे। मैं थोड़ी देर सामने वाली किताबों की दुकान के पास खड़ा उस को देखता रहा। इतने में एक मुस्लमान औरत जो बड़ी मुफ़लिस दिखाई देती थी बज़्ज़ाज़ की दुकान के पास पहुंची बिजली पहलवान से उस ने कहा “मुझे बिजली पहलवान से मिलना है”
बिजली पहलवान ने हाथ जोड़ कर उसे परिणाम किया “माता मैं ही बिजली पहलवान हूँ”
उस औरत ने उस को सलाम क्या “ख़ुदा तुम्हें सलामत रखे मैंने सुना है कि तुम बड़े दयालू हो”
बिजली ने बड़ी इनकिसारी से कहा : “माता दयालू परमेश्वर है मैं क्या दया कर सकता हूँ लेकिन मुझे बताओ कि मैं क्या सेवा कर सकता हूँ”
“बेटा मुझे अपनी जवान लड़की का ब्याह करना है तुम अगर मेरी कुछ मदद कर सको तो मैं सारी उम्र तुम्हें दुआएं दूंगी”
बिजली ने उस औरत से पूछा: “कितने रूपों में काम चल जाएगा”
औरत ने जवाब दिया : “बेटा! तुम ख़ुद ही समझ लो मैं तो एक भिकारन बन कर तुम्हारे पास आई हूँ”
बिजली ने कहा “भिकारन मुँह से न कहो मेरा फ़र्ज़ है कि मैं तुम्हारी मदद करूं” इस के बाद उस ने बज़्ज़ाज़ से जो थान तह कर रहा था “कहा लाला जी दो हज़ार रुपय निकालिये”
लाला जी ने दो हज़ार रूपे फ़ौरन अपनी संदूकची से निकाले और गिन कर बिजली को दे दिए। ये रुपय उस ने उस औरत को पेश कर दिए। “माता भगवान करे कि तुम्हारी बेटी के भाग अच्छे हों”
वो औरत चंद लमहात के लिए नोट हाथ में लिए बुत बनी खड़ी रही। ग़ालिबन उस को इतने रुपय एक दम मिल जाने की तवक़्क़ो ही नहीं थी।
जब वो सँभली तो उस ने बिजली पहलवान पर दुआओं की बोछाड़ कर दी मैंने देखा कि पहलवान बड़ी उलझन महसूस कर रहा था आख़िर उस ने उस औरत से कहा : “माता मुझे शर्मिंदा न करो जाओ अपनी बेटी के दान, जहेज़ का इंतिज़ाम करो उस को मेरी अशीरबाद देना”
मैं सोच रहा था कि ये किस क़िस्म का गुंडा और बदमाश है जो दो हज़ार रुपय एक ऐसी औरत को जो मुस्लमान है और जिसे वो जानता भी नहीं (दो हज़ार रुपय) पकड़ा देता है लेकिन बाद में मुझे मालूम हुआ कि वो बड़ा मख़ी्यर है हर महीने हज़ारों रुपय दान के तौर पर देता है।
मुझे चूँकि उस की शख़्सियत से दिलचस्पी पैदा हो गई थी इस लिए मैंने काफ़ी छानबीन के बाद बिजली पहलवान के मुतअल्लिक़ कई मालूमात हासिल कीं।
मुग़ल बाज़ार की अक्सर दुकानें उस की थीं हलवाई की दुकान है बज़्ज़ाज़ की दुकान है शर्बत बेचने वाला है शीशे फ़रोख़्त करने वाला है पंसारी है। ग़र्ज़कि इस सिरे से उस सिरे तक जहां वो बज़्ज़ाज़ की दुकान में बैठा था उस ने एक लाईन आफ़ कम्यूनीकेशन क़ायम कर रख्खी थी ताकि अगर पुलिस छापा मारने की ग़र्ज़ से आए तो उसे फ़ौरन इत्तिला मिल जाये।
दरअसल उस की दो बैठकों में जो बज़्ज़ाज़ की दुकान के बिलकुल सामने थीं बहुत भारी जुवा होता था हर रोज़ हज़ारों रुपय नाल की सूरत में उसे वसूल हो जाते थे।
वो ख़ुद जुवा नहीं खेलता था न शराब पीता था मगर उस की बैठकों में शराब हर वक़्त मिल सकती थी इस से भी उस की आमदन काफ़ी थी।
शहर के जितने बड़े बड़े गुंडे थे उन को इस ने हफ़्ता मुक़र्रर कर रख्खा था यानी हफ़तावार उन्हें उन के मरतबे के मुताबिक़ तनख़्वाह मिल जाती थी। मेरा ख़याल है उस ने ये सिलसिला बतौर हिफ़्ज़ मा-तक़द्दुम शुरू किया था कि वो गुंडे बड़ी ख़तरनाक क़िस्म के थे।
जहां तक मुझे याद है कि ये गुंडे सब के सब मुस्लमान थे ज़्यादा तर हाथी दरवाज़े के। हर हफ़्ते बिजली पहलवान के पास जाते और अपनी तनख़्वाह वसूल कर लेते वो उन को कभी नाउमीद न लौटाता। इस लिए कि उस के पास रुपया आम था।
मैंने सुना कि एक दिन वो बज़्ज़ाज़ की दुकान पर हस्ब-ए-मामूल बैठा था कि एक हिंदू बनिया जो काफ़ी मालदार था उस की ख़िदमत में हाज़िर हुआ और अर्ज़ की “पहलवान जी! मेरा लड़का ख़राब हो गया है उस को ठीक कर दीजिए।”
पहलवान ने मुस्कुरा कर उस से कहा “मेरे दो लड़के हैं बहुत शरीफ़ लोग मुझे गुंडा और बदमाश कहते हैं लेकिन मैंने उन्हें इस तरह पाला पोसा है कि वो कोई बुरी हरकत कर ही नहीं सकते। महाशा जी ये आप का क़ुसूर है आप के बड़े लड़के का नहीं”
बनिए ने हाथ जोड़ कर कहा “पहलवान जी मैंने भी उस को अच्छी तरह पाला पोसा है पर उस ने अब चोरी चोरी बहुत बुरे काम शुरू कर दिए हैं”
बिजली ने अपना फ़ैसला सुना दिया “उस की शादी कर दो”
इस वाक़े को दस रोज़ गुज़रे थे कि बिजली पहलवान एक नौजवान लड़की की मुहब्बत में गिरफ़्तार हो गया हालाँकि उस से इस किस्म की कोई तवक़्क़ो नहीं हो सकती थी।
लड़की की उम्र सोला सतरह बरस के लग भग होगी और बिजली पच्चास से ऊपर होगा। आदमी बा-असर और मालदार था। लड़की के वालिदैन राज़ी हो गए चुनांचे शादी हो गई।
उस ने शहर के बाहर एक आली शान कोठी बनाई थी दूल्हन को वो जब उस में लेकर गया तो उसे महसूस हुआ कि तमाम झालर और फ़ानुस मानद पड़ गए हैं।
लड़की बहुत ख़ूबसूरत थी पहली रात बिजली पहलवान ने कसरत करना चाही मगर न कर सका। इस लिए कि इस के दिमाग़ में अपनी पहली बीवी का ख़याल करवटें ले रहा था उस के दो जवान लड़के थे जो उसी कोठी के एक कमरे में सौ रहे थे या जाग रहे थे।
उस ने अपनी पहली बीवी को कहीं बाहर भेज दिया था उस को इस का क़तअन इल्म नहीं था कि उस के पति ने दूसरी शादी कर ली है। बिजली पहलवान सोचता था कि उसे और कुछ नहीं तो अपनी पहली बीवी को मुत्तला कर देना चाहिए था।
सारी रात नई नवेली दूल्हन जिस की उम्र सोला सतरह बरस के क़रीब थी चौड़े चकले पलंग पर बैठी बिजली पहलवान की ऊटपटांग बातें सुनती रही उस की समझ में नहीं आता था कि ये शादी किया है क्या उसे हर रोज़ इसी क़िस्म की बातें सुनना होंगी।
“कल मैं तुम्हरे लिए दस हज़ार के ज़ेवर और लाऊँगा”
“तुम बड़ी सुंदर हो”
“बर्फ़ी खाओगी या पेड़े”
“ये सारा शहर समझो कि तुम्हारा है”
“ये कोठी मैं तुम्हारे नाम लिख दूँगा”
“कितने नौकर चाहिऐं तुम्हें मुझे बता दो एक मिनट में इंतिज़ाम हो जाएगा।”
“मेरे दो जवान लड़के हैं बहुत शरीफ़ तुम उन से जो काम लेना चाहो ले सकती हो वो तुम्हारा हुक्म मानेंगे”
दूल्हन हर रोज़ इसी क़िस्म की बातें सुनती रही, हत्ता कि छः महीने गुज़र गए बिजली पहलवान दिन बदिन उस की मुहब्बत में ग़र्क़ होता गया वो उस के तीखे तीखे नक़्श देखता तो अपनी सारी पहलवानी भूल जाता।
उस की पहली बीवी बदशकल थी। इन मानों में कि उस में कोई कशिश नहीं थी वो एक आम खतरानी थी जो एक बच्चा जनने के बाद ही बूढ़ी हो जाती है लेकिन उस की ये दूसरी बीवी बड़ी ठोस थी दस बच्चे पैदा करने के बाद भी वो साबित-ओ-सालिम रह सकती थी।
बिजली पहलवान का एक वेद दोस्त था इस के पास वो कई दिनों से जा रहा था उस ने बिजली को यक़ीन दिलाया कि अब किसी क़िस्म के तरद्दुद की ज़रूरत नहीं सब ठीक हो जाएगा।
पहलवान ख़ुश था। वेद के हाँ से आते हुए उस ने कई स्कीमें तैय्यार कीं, रास्ते में मिठाई ख़रीदी, सोने के दो बड़े बड़े ख़ुशनुमा कड़े लिए, बारह क़मीसों और बारह शलवारों के लिए बेहतरीन कपड़ा, क़ीमत अदा किए बग़ैर हासिल किया। इस लिए कि वो लोग जो दुकान के मालिक थे उस से मरऊब थे और क़ीमत लेने से इंकारी थे।
शाम को सात बजे वो घर पहुंचा आहिस्ता आहिस्ता क़दम उठाते हुए अपने कमरे में गया देखा तो वहां उस की दूसरी बीवी नहीं थी उस ने सोचा शायद ग़ुसलख़ाने में होगी चुनांचे उस ने अपना बोझ मेरा मतलब है वो थान वग़ैरा पलंग पर रख कर ग़ुसल-ख़ाने का रुख़ किया मगर वो ख़ाली था।
बिजली पहलवान बड़ा मुतहय्यर हुआ कि उस की बीवी कहाँ गई। तरह तरह के ख़यालात उस के दिमाग़ में आए मगर वो कोई नतीजा बरामद न कर सका, उस ने वेद की दी हुई गोलियां खाईं और पलंग पर बैठ गया कि उस की बीवी आ जाएगी आख़िर उसे जाना कहाँ है?
वो गोलियां खा कर पलंग पर बैठा क़मीसों के कपड़ों को उंगलियों में मसल मसल कर देख रहा था कि उसे अपनी बीवी की हंसी की आवाज़ सुनाई दी वो चौंका, उठ कर उस कमरे में गया जो उस ने अपने बड़े लड़के को दे रख्खा था, अंदर से उस की बीवी और उस के बेटे की हंसी की आवाज़ निकल रही थी। उस ने दस्तक दी लेकिन दरवाज़ा न खुला फिर बड़े ज़ोर से चिल्लाना शुरू किया कि दरवाज़ा खोलो। उस वक़्त उस का ख़ून खोल रहा था।
दरवाज़ा फिर भी न खुला उसे ऐसा महसूस हुआ कि उस कमरे के अंदर उस की बीवी और इस के बड़े लड़के ने सांस लेना भी बंद कर दिया है।
बिजली पहलवान ने बड़े कमरे में जाकर गुरमुखी ज़ुबान में एक रुका लिखा जिस की इबारत उर्दू में कुछ यूं हो सकती है
ये कोठी अब तुम्हारी है मेरी बीवी भी अब तुम्हारी बीवी है ख़ुश रहो।
तुम्हारे लिए कुछ तोहफ़े लाया था। वो यहां छोड़े जा रहा हूँ।
ये रुका लिख इस ने साटन के थान के साथ टाँक दिया।
(२७ मई ५४ ई)

  • मुख्य पृष्ठ : सआदत हसन मंटो की कहानियाँ, ड्रामे हिन्दी में
  • मुख्य पृष्ठ : संपूर्ण हिंदी कहानियां, नाटक, उपन्यास और अन्य गद्य कृतियां